Placeholder canvas

नवरात्र के पहले दिन Mahindra ने दी सौगात, Scorpio N की डिलीवरी शुरू

नवरात्र के पहले दिन महिंद्रा ने अपने कस्टमर्स को सौगात दी है. कंपनी ने स्कॉर्पियों एन की डिलीवरी शुरू कर दी है. जिन लोगों ने बुकिंग के शुरुआती दौर में इस गाड़ी को लिया था वे अब इसकी डिलीवरी ले सकेंगे. कंपनी के अनुसार दशहरे तक कंपनी 7 हजार से ज्यादा लोगों को इस गाड़ी की डिलीवरी आसानी से दे देगी.

गौरतलब है कि नए लुक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है और गाड़ी के लॉन्च के बाद से ही लोगों ने इसमें काफी इंट्रेस्ट दिखाया था. बुकिंग शुरू होते ही इसको बड़ी संख्या में लोगों ने बुक किया था.

कंपनी के अनुसार पहले बैच की 18 हजार गाड़ियों की डिलीवरी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में पूरी कर दी जाएगी. कंपनी का टार्गेट है कि 2022 में ही करीब 25 हजार स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी कर दी जाए.

 

दो इंजन ऑप्‍शन

कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल स्कॉर्पियो के एन वेरिएंट को दो इंजन ऑप्‍शन में पेश किया है. इसमें 2.2 लीटर डीजल और 2.0 पेट्रोल टर्बो चार्जड इंजन उपलब्‍ध हैं. वहीं 4 बाई 4 का ऑप्‍शन भी अवेलेबल है. गाड़ी के जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 के करीब 25 वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किए हैं, इनकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

ढेर सारे हैं फीचर्स

नई स्कॉर्पियो में एलईडी हेडलैंप, डीआरएल और नए टेल लैंप्स दिए गए हैं. वहीं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 6-वे बटन टच सीट एडजस्टमेंट, सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी हैं. वहीं स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स, ईएससी, ईबीडी, एबीएस, चाइल्ड आइसोफिक्स, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और SOS बटन भी उपलब्‍ध है.