IMG 20220903 032052 800 x 400 pixel
IMG 20220903 032052 800 x 400 pixel

KTM बाइक यंगस्टर की सबस फेवरट है.सभी यंगस्टर केटीएम के तरफ भागे जाते है. अभी हाल ही में केटीएम ने अपनी न्यू बाइक को लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के बता दे KTM Duke 125, 200, 250 और 390 हैं जिन्हे कंपनी ने न्यू कलर वेरियंट में पेश किया है. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने मैकेनिकल तौर पर कोई भी बदलाव नहीं किया है.

केटीएम बाइक यंगस्टर की सबस फेवरट है.सभी यंगस्टर केटीएम के तरफ भागे जाते है. अभी हाल ही में केटीएम ने अपनी न्यू बाइक को लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के बता दे KTM Duke 125, 200, 250 और 390 हैं जिन्हे कंपनी ने न्यू कलर वेरियंट में पेश किया है. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने मैकेनिकल तौर पर कोई भी बदलाव नहीं किया है.

KTM न्यू बाइक

आपकी जानकारी बता दे कि साल 2022 KTM 125 Duke को 1.78 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते है. साल 2020 के केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 1.91 लाख रुपये है. इसके साथ ही साथ साल 2022 केटीएम ड्यूक 250 को 2.37 लाख रुपये की है और वही 2022 KTM Duke 390 को 2.96 लाख रुपये में खरीदा सकते है.आपके बताते चलें कि एंट्री लेवल 125 ड्यूक को इलेक्ट्रोनिक्स ओरेंज एडिशन में मिलेगी, जो सेरेमिक शेड में आएगा

2022 KTM 200 Duke and 250 Duke को डार्क सिल्वर मैटेलिक और इबोनी ब्लैक पेंट में मार्किट में लाया गया है. इसके साथ ही साथ इस में स्ट्रीफाइटर जैसी स्पोर्टी लाइट का यूज़ किया गया है.

ये 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो ज्यादा से ज्यादा 14.3 बीएचपी की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं 200 ड्यूक 25.4 बीएचपी की पावर और 19.5 एनएम का फॉर्स जनरेट कर पाएगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.