IMG 20220926 025702 800 x 400 pixel
IMG 20220926 025702 800 x 400 pixel

कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च करने वाली है. यह एक रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है, जिसे Kawasaki W175 नाम दिया गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. सबसे सस्ती कावासाकी बाइक होने के अलावा यह कंपनी की सबसे छोटी बाइक भी है. बाइक को दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में लाया गया है. स्पेशल एडिशन 2000 रुपये महंगा है. यानी इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

 

इंजन और पावर
कावासाकी W175 में 177 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 13 पीएस की अधिकतम पावर और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक के सस्पेंशन सेटअप में पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर के साथ 30 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं.

 

इस रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील, हैलोजन हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-सीट सेटअप मिलता है. कुल मिलाकर यह बाइक आपको पुराने जमाने की याद दिला सकती है. कलर ऑप्शन के रूप में आपको एबोनी (स्टैंडर्ड) और कैंडी पर्सिमोन रेड (स्पेशल एडिशन) शामिल हैं. बाइक की सीट हाइट सिर्फ 790mm और वजन 135 किलोग्राम है. यानी कम लंबाई वाले राइडर भी इसे आसानी से चला सकेंगे.

 

इन बाइक्स से है मुकाबला
W175 कावासाकी की पहली मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल है. कीमत को देखते हुए कावासाकी W175 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रोनिन जैसी बाइक्स के साथ रहने वाला है. बाइक की डिलीवरी दिसंबर 2022 से शुरू होगी.

 

 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.