jjj
jjj

अडानी ग्रुप की एक कंपनी ने कुछ ही साल में लोगों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है। कंपनी के शेयर 4 साल से भी कम समय में 30 रुपये से बढ़कर 2,665 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 9,000 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 98 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।

1 लाख रुपये के बन गए 90 लाख रुपये से ज्यादा
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 22 जून 2018 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 29.45 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 मई 2022 को एनएसई में 2,665 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 साल से कम में 8,949 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 जून 2018 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 90.52 लाख रुपये होता।

दो साल में ही 1 लाख के बने 11 लाख से ज्यादा
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 15 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 230.25 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 मई 2022 को 2665 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 15 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.57 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 874.80 रुपये है। वहीं, शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,050 रुपये है।

मार्च तिमाही में कंपनी को 121 करोड़ रुपये का मुनाफा
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को मार्च 2022 तिमाही में 121 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 16 फीसदी ज्यादा है। मार्च 2021 तिमाही में कंपनी को 104 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 1,587 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1,082 करोड़ रुपये थी। इस बीच, एनर्जी की सेल सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर FY 2022 में 9,426 मिलियन यूनिट्स रही है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.