कोविड के बाद से WiFi का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस वालों के लिए WiFi बहुत जरूरी हो गया है. ज्यादा स्पीड के लिए मोबाइल इंटरनेट की जगह वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार WiFi की स्पीड भी डाउन हो जाती है.
जिससे सारे काम रुक जाते हैं. आज हम आपको ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके WiFi की स्पीड बढ़ जाएगी और मिनटों में मूवी डाउनलोड हो सकेंगी.
WiFi रेंज एक्सटेंडर
हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, उसे WiFi रेंज एक्सटेंडर कहा जाता है. यह आपके वाईफाई की सिग्नल स्ट्रेंथ को तेज करने में मदद करता है. घर पर इसे लगा देने के बाद आपको सिग्नल की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आपका WiFi तेज स्पीड के साथ लगातार काम करेगा.
TP-Link RE300 AC1200 Mesh Wi-Fi Range Extender
अगर आपके घर में WiFi का सिग्नल काफी कम आता है और आप Low स्पीड पर ही काम कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसको लगाते ही स्पीड सुपरफास्ट हो जाएगी. इसको आपको सिर्फ प्लग में फिट करना है, जैसे आप किसी मॉस्कीटो रिपेलेंट डिवाइस को प्लग में फिट करते हैं. ऑन होते ही यह WiFi की स्पीड को बढ़ा देता है.
कीमत भी काफी कम
TP-Link RE300 AC1200 Mesh Wi-Fi Range Extender की कीमत वैसे तो 5,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से इसे 2,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इस डिवाइस पर फिलहाल 3,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.