Hyundai Casper SUV

Hyundai Casper SUV: पहले की तुलना में पूरे देश भर में लग्जरी कारों की डिमांड काफी तेजी के साथ पड़ रही है। इस समय चल रहे Tata Punch का पूरे देश में दबदबा देखने को मिल रहा है। टाटा की इस कार की जोरदार बिक्री देख मार्केट में Hyundai Motor India कंपनी ने Hyundai Casper मॉडल को उतार दिया है।

Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai Casper SUV

जो सीधे तौर पर Tata Punch को टक्कर देता है । हुंडई की लांच हुई यह कार (Hyundai Casper SUV) अपने फीचर्स के साथ लुक में ग्राहकों को काफी लुभा रहा है। आइए इस लेख में जानें हुंडई द्वारा लांच किए गए इस नेक कार्य के संबंधित सभी जानकारियां एक साथ….

मीडिया सूत्रों की माने तो हुंडई अपनी न्यू एसयूवी कैस्पर को जल्द ही भारतीय बाजारों में उतार सकती है । यह फिलहाल टाटा पंच के विकल्प के रूप में लांच हो सकती है। टाटा पंच का पंक्चर ढीला करने Hyundai जल्द लांच कर सकती है Hyundai Casper SUV। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकती है।

Hyundai Casper SUV के फीचर्स

संभव है कि इस एसयूवी में भी कंपनी बेहतर फीचर्स को शामिल करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसमें फुल डिजिटली इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देगी, जो कि नेविगेशन के साथ ही ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमे कंट्रोल, सनरूफ, मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और 301 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जा सकता है।

दमदार फीचर्स से लेस होगी Hyundai Casper SUV

हुंडई आने वाले समय में भारतीय बाजारों पर फिर से कब्जा करने के लिए न्यू लग्जरी एसयूवी कारों की संख्या में इजाफा करने को तैयार हो चुकी है। कंपनी द्वारा यह लगातार कोशिश की जा रही है कि हुंडई की न्यू एसयूवी कीमत में काफी दमदार फीचर्स ग्राहकों को उपलब्ध करा सके इस पर ज्यादा जोर दे रही है।

Hyundai Casper SUV का लुक लगा देगा चार चांद

हुंडई द्वारा लांच किए गए अपने न्यू एसयूवी कैशपर कार में लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अग्रेसिव बंपर सिल्वर फर्निशिंग स्पीड प्लेट और एयर डैम जैसे सभी फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। जो इस न्यू कार की लुक में चार चांद लगा देंगे ।

Hyundai Casper SUV के धांसू इंजन के बारे में

Hyundai द्वारा लांच की जाने वाली हुंडई कैस्पर में आपको इंजन 1.1 लीटर का आपको एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है वहीं इसमें 70 पीएस तक की पावर जनरेट करने की होगी । वही 1.2 लीटर नेचरली एसपी डेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर क्षमता जनरेट करने की होगी हुंडई कैशपर को 5 स्पीड मैनुअल के साथ मेट्रिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है ।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.