Hyundai
Hyundai

Hyundai AI3: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स भारत में जल्द ही मिनी एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार लांच करने जा रही है. इस कार का सीधा मुकाबला, टाटा की पंच और मारुति सुजुकी की बलोनो क्रॉस के साथ माना जा रहा है.

अभी तक जो रिपोर्टस सामने आ रही है, उसके अनुसार हुंडई की इस कार का नाम Hyundai AI3 होने की संभावना है. हाल ही में कंपनी की तरफ से इस मिनी एसयूपी की टेस्टिंग शुरू की गई है. माना जा रहा है कि 2023 में यह कार भारतीय मार्केट में लांच की जा सकती है.

इसके अलावा हुंडई की एक और मिनी एसयूवी Hyundai Casper भी मार्केट में एंट्री मारने की तैयारी कर रही है. यह मिनी एसयूपी लुक्स और फीचर्स के मामले में बेहतरीन है. माना जा रहा है कि कैस्पर को वेन्यू से कम कीमत में पेश किया जा सकता है.

Hyundai AI3 SUV का संभावित इंजन

Hyundai AI3 SUV की बात करें तो इसे खास तौर पर भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में हुंडई की इस मिनी एसयूपी की पहली झलक देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield लेकर आ रही बुलेट का नया धांसू अवतार, अब पेट्रोल की भी नहीं होगी टेंशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एआई3 एसयूपी कैस्पर से थोड़ी अलग दिखेगी. संभावित फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी की लंबाई 3.7 या 3.8 मीटर तक की हो सकती है. इस एसयूपी में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे, जो क्रमशः 75bhp और 99bhp तक की पावर जेनरेट कर सकते हैं.

यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में आएगी. माना जा रहा है कि Hyundai AI3 को CNG ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है.

Hyundai AI3 SUV के संभावित फीचर्स

Hyundai की अपकमिंग मिनी SUV के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, रेक्टेंगुलर शेप्ड हेडलैंप्स, स्टाइलिश टेललैंप्स समेत कई अन्य खास एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Hyundai AI3 में उत्तम दर्जे का इंटीरियर के साथ-साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और कई अन्य मानक और सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.