Placeholder canvas

आ गई आवाज से चलने वाली मोटर साइकिल, Honda H’Ness CB350 को मिली iOS कनेक्टिविटी

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में कुछ समय पहले ही एंड्रॉइड ऑटो फीचर के साथ नई होंडा H’Ness सीबी350 लॉन्च कर थी, अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को आईओएस कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. इसके जरिए होंडा स्मार्टफोन वॉइस कमांड सिस्टम अब ऐप्पल आइफोन यूजर्स के लिए भी काम कर सकेगा.\

इसके अलावा बाइक के ब्लूटूथ से स्मार्टफोन को कनेक्ट करके यूजर्स कॉल्स, मैसेज और नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने ये फीचर बाइक के महंगे वेरिएंट डीएलएक्स प्रो और एनिवर्सरी एडिशन के साथ भी उपलब्ध कराया है जिनकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 2.03 लाख और 2.06 लाख रुपये है.

नहीं हुआ अन्य कोई बदलाव
होंडा टू-व्हीलर्स ने H’Ness सीबी350 के साथ आईओएस कंपेटिबलिटी पेश करने के अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है. बाइक के साथ पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं और लुक के मामले में भी कोई नयापन देखने को नहीं मिला है. कंपनी ने सीबी350 के साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड वार्निंग के साथ इंजन इन्हिबिटर और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए हैं.

कोई तकनीकी बदलाव भी नहीं
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस मोटरसाइकिल के साथ 348.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 21 बीएचपी ताकत और 30 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन स्प्रिंग शॉकर्स दिए हैं, वहीं इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6जी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दोनों स्कूटर्स के दाम 500-1,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं.