Reliance Jio के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कड़ी प्रतियोगिता चल रही है। Reliance Jio, Airtel और Vodafone idea सभी कंपनियां आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए प्लान्स और ऑफर्स पेश कर रही हैं, लेकिन इनमें अधिकतर ऑफर्स प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होते हैं। इस बीच Reliance Jio पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है। Jio भारत में Postpaid यूजर्स के लिए 5 सस्ते JioPostpaid Plus प्लान दे रहा है। खास बात है कि इन JioPostpaid Plus प्लान्स में आपको बंपर इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आज हम JIO के सबसे सस्ते Postpaid प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है…
399 रुपये वाला Jio plan
पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान में हर महीने 75GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी दी जा रही है। ग्राहकों को इंटरटेनमेंट के लिए Netflix, Amazon Prime and Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 200 GB तक डेटा का रोलओवर (Data RollOver) किया जा सकेगा। इसक अलावा इसमें वाई-फाई कॉलिंग मिल रहा है। वहीं, बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फ्री इंटरनेशनल रोमिंग, ISD, सिम होम डिलिवरी (Additional SIM Cards), वर्तमान Jio नंबर को Postpaid में बदलने की सुविधा और प्रीमियम कॉल सेंटर जैसी सर्विस दी गई हैं।
Prepaid Plans में भी मिल रहा शानदार ऑफर
Reliance Jio 399 रुपये में ही Prepaid Plans भी ऑफर करती है। 399 रुपये के रिचार्ज में 56 दिन की validity के लिए रोज 1.5 GB data मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 84 GB डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। इसमें Jio to Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 2000 Non-Jio मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 sms की सुविधा दी गई है।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |