Placeholder canvas

आ गई सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली कार, एक लीटर में चलेगी 45 Km, लाखों की बचत कराएगी ये कार

जब भी कोई कार खरीदता है तो उसके दिमाग में उस कार की माइलेज को लेकर जरूर सवाल आता है!  हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी अच्छा माइलेज दे और उस स्थिति में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब तेल की कीमतें आसमान छू रही होती है! ऐसे में अगर आपकी गाड़ी अच्छा माइलेज देती है तो आपको कुछ राहत मिल सकती है! अगर आपकी गाड़ी कम माइलेज देती है तो यह बढ़ती हुई कीमतें आपको और भी ज्यादा चुभती हैं!

ऐसे में हर ग्राहक कहीं ना कहीं यह जरुर सोचता है कि अगर उसे बढ़िया माइलेज वाली गाड़ी मिल जाएगी तो यह उसके लिए बेहतरीन होगा! इसके लिए वह कुछ पैसे ज्यादा भी देने को तैयार है! कई बार वह अपनी पसंद के हिसाब समझौता भी करने को तैयार है! मान लीजिये की अगर ग्राहक को कोई मॉडल अच्छा खासा पसंद आ रहा है! मगर वह गाड़ी माइलेज के मामले में थोड़ी सी कम अच्छी है तो ग्राहक आजकल इस प्रकार के समझौते कर रहे हैं कि उनकी जेब पर पेट्रोल डीजल का खर्चा ज्यादा न पड़े!

मारुति सुजुकी की गाड़ियां अच्छी माइलेज वाली गाड़ियां मानी जाती है! ऐसा माना जाता है कि यह बूंद बूंद तेल की कीमत वसूल कर लेती हैं! अच्छी माइलेज वाली गाड़ियों में स्विफ्ट डिजायर का नाम पहले लिया जाता है! लेकिन भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी Volvo xc 90 है!

Maruti Suzuki Dzire को भारत की सबसे बेस्ट माइलेज देने वाली कारों में गिना जाता है! इस कार को वैल्यू फॉर मनी माना जाता है! अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है! इस गाड़ी की कीमत 5.98 से 9 लाख के बीच में है!

Volvo xc 90 माइलेज के आधार पर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Volvo xc 90 का नाम भी शामिल है! यह प्रीमियम एसयूवी भारत मेंं उपलब्ध सभी कारों में फ्यूल के मामले में अग्रणी है! मात्र 5.6 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है! इस कार की माइलेज 42 किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है!  इसकी कीमत 1.31 करोड़ है!