Placeholder canvas

करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, ज़बरदस्त फीचर्स ला रहा है WhatsApp, सबको होगा फायदा

ट्विटर के एडिट बटन का इंतजार तो लंबे समय चल रहा है और यह इंतजार अभी और लंबा ही होने वाला है लेकिन लगता है कि WhatsApp ने इसे गंभीरता से ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एडिट बटन पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप के एडिट बटन की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है जिसके आने के बाद यूजर्स किसी WhatsApp मैसेज को भेजने के बाद भी आराम से एडिट कर सकेंगे।

व्हाट्सएप मैसेज एडिटिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एडिट फीचर पर व्हाट्सएप पिछले पांच सालों से काम कर रहा है और अब इसकी टेस्टिंग शुरू हुई है। नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड पर हो रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी टेस्टिंग आईओएस और डेस्कटॉप वर्जन पर शुरू होगी।

मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp एक और बड़े फीचर पर काम कर रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने पर एडमिन के अलावा किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने जानकारी दी है। नया फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। नए फीचर के आने के बाद ग्रुप छोड़ने पर सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही नोटिफिकेशन मिलेगा।

इसके अलावा व्हाट्सएप एक नए अपडेट पर भी काम कर रहा है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप में 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है। नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस के बीटा वर्जन पर हो रही है। नया फीचर स्कूल, कॉलेज, किसी संस्था और छोटे व्यवसायों के लिए काफी मददगार होगा। फिलहाल किसी व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है।