Placeholder canvas

Gold Price Today: DIWALI से पहले सोने के दाम में भारी गिरावट, 6 महीने के निचले स्तर पर Gold

Gold Price Today: भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार 22 सितंबर को सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने का भाव गिरा है, लेकिन चांदी में मजबूती आई है. सोने का भाव भारत में आज 7 महीनों के निचले स्‍तर पर चला गया है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.21 फीसदी गिर गया है. इसी तरह चांदी (Silver Rate Today)  भी आज कल के बंद भाव से 0.30 फीसदी नीचे बोली जा रही है.

गुरुवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Price Today) 9 :10 बजे 105 रुपये गिरकर 49,338 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गुरुवार को वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,314.00 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ. कुछ समय बाद भाव 49,314.00 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. लेकिन, बाद में हल्‍की तेजी आई और यह 49,338 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

चांदी 172 रुपये गिरी  

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी मंदा है. चांदी का रेट गुरुवार को 172 रुपये गिरकर प्रति किलो 57,126 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 56,961 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,126  रुपये पर कारोबार करने लगी.

ये भी पढ़ें: MARUTI अब लॉन्च करने जा रही नई 5-SEATER ALTO, धाकड़ लुक के साथ देगी 40KM तक का माइलेज

Gold Price Today: अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सुस्‍ती     

गुरुवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में नरमी आई है तो चांदी में कुछ मजबूती आई है. सोने का हाजिर भाव आज 0.32 फीसदी गिरा है. वहीं, चांदी का रेट 0.51 फीसदी मजबूत हुआ है. सोने का भाव आज 1,660.95 डॉलर प्रति औंस हो गया है. आज चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बढ़कर 19.39 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

आगे तेजी की उम्‍मीद

बाजार जानकारों को आगे सोने में तेजी की उम्‍मीद है. केडिया एडवाइजरी के डाइरेक्‍टर और कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि अगले सप्‍ताह से नवरात्र शुरू होने वाले हैं. इससे बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी. नवरात्र के बाद दशहरा और फिर दो सप्‍ताह बाद धनतेरस-दिवाली जैसे बड़े त्‍योहार आएंगे. इन त्‍योहारों पर सोने-चांदी की बिक्री (Gold Price Today) में उछाल आना तय है. अगर आज के भाव से आने वाली मांग और माहौल को देखें तो दिवाली तक सोने का भाव 51,000 से 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. दिसंबर तक यह 52,000 का आंकड़ा भी पार कर सकता है.