Placeholder canvas

Gautam Adani ने एक दिन में गंवाए 78,898 करोड़ रुपए, 80 करोड़ गरीब 5 महीने तक भर सकते थे पेट

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। चार कंपनियों के शेयरों ने तो लोअर लिमिट छू लिया। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 9.67 अरब डॉलर यानी करीब 78,898 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ अब 120 अरब डॉलर रह गई है। हाल में वह 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए थे लेकिन अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 42.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह एशिया के रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं।

सोमवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) की चार कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने लोअर सर्किट (lower circuit) छुआ।

ग्रुप की (Adani Group) फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 8.51 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। अडानी ट्रांसमिशन (Adani Trans) में 5.17 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 6.96 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 8.09 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 4.34 फीसदी, अडानी पावर में 4.99 फीसदी और अडानी विल्मर में 4.99 फीसदी गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: कमाई में नंबर-1 Gautam Adani दान-पुण्य में फिसड्डी, अजीम प्रेमजी और अंबानी से हैं कोसों दूर

गरीबों को मिल सकता था पांच महीने का मुफ्त राशन

शेयरों में भारी गिरावट से अंबानी की नेटवर्थ में करीब 78,898 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इतनी रकम से देश के 80 करोड़ गरीबों का पांच महीने तक पेट भरा जा सकता था। सरकार ने बीते बुधवार को गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ाई है। इस पर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यानी हर महीने करीब 15,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है। यह योजना शुक्रवार 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी। इसे तीन महीने यानी अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिये बढ़ाया गया है।

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी गिरी

इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में भी सोमवार को गिरावट आई।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ में 82.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दसवें नंबर पर बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 81.9 अरब डॉलर है। सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 0.14 फीसदी की गिरावट आई। इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 8.12 अरब डॉलर की गिरावट आई है। एक समय अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे।