Placeholder canvas

बेहिसाब दौलत कमा रहे गौतम अडानी, बिल गेट्स-अंबानी पीछे छोड़ टॉप-5 में हुए शामिल

नई दिल्ली। गौतम अडानी भारत की उन शख्सियतों में से एक हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर बेहिसाब पैसा कमाया है. मुकेश अंबानी के बाद यदि कोई भारतीय दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में पहुंचा है, तो उनमें गौतम अडानी भी शामिल हैं. अंबानी की बेहिसाब दौलत को अब गौतम अडानी चैलेंज कर रहे हैं.

दरअसल, अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) 113 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के चौथे सबसे रईस शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ-साथ मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

अडानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन चुके हैं. उनकी कुल संपत्ति में इस साल 36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो बाकी सबसे अधिक है.

इतनी संपत्ति के हैं मालिक

हाल ही में बिल गेट्स कपरोपकारी कार्यों के लिए 20 अरब डॉलर दान करने की घोषणा की थी, जिसके बाद वे अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर खिसक गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गेट्स की कुल संपत्ति 112 अरब डॉलर है. फोर्ब्स की रीयल टाइम अरबपतियों की लिस्ट में अडानी 115.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस सूचकांक में गेट्स की संपत्ति 105.3 अरब डॉलर है.

अडानी से अमीर हैं ये तीन शख्स

ब्लूमबर्ग इंडेक्स में, अडानी से ज्यादा अमीर टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क हैं. मस्क 242 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 148 अरब डॉलर की दौलत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं लुई वुइटन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 137 अरब डॉलर है.

फोर्ब्स के आंकड़ों की मानें, तो मस्क (253 अरब डॉलर) के साथ सबसे रईस शख्स हैं. अरनॉल्ट की संपत्ति 156.5 अरब डॉलर है और फिर बेजोस 150.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

किस स्थान पर हैं मुकेश अंबानी?

रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी 88 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ ब्लूमबर्ग इंडेक्स में 10वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें 90 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वां स्थान मिला है.