Placeholder canvas

Jio Phone True 5G के फीचर्स लीक, यूजर्स बोले- वाह क्या जबर फोन है?

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी  की लीडिरशिप में जियो का नया फोन लॉन्च किया जाना है। हालांकि लॉन्च से पहले Jio के सस्ते 5G फोन के फीचर्स लीक हो गये हैं, जिसे देखकर यूजर्स बोल उठे-वाह क्या फोन है?

Jio के 5G फोन को JioPhone True 5G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। JioPhone True 5G को कब लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फोन को दीवाली पर लॉन्च किया जा सकता है।

Jio Phone True 5G के स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट की मानें, तो JioPhone True 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90 Hz होगा। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर JioPhone True 5G में Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।

फोन LPDDR4x रैम सपोर्ट दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए JioPhone True 5G में 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी। जिसे 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 13MP का होगा। जबकि सेकेंड्री कैमरा 2MP का होगा। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

संभावित कीमत
Jio Phone True 5G की कीमत का खुलासा कुछ वक्त पहले हो चुका है। जिसके मुताबिक JioPhone True 5G स्मार्टफोन को 8,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कंपनी JioPhone True 5G के साथ सस्ता 5G डेटा ऑफर कर सकती है।

जियो ने JioPhone Next स्मार्टफोन के साथ भी डेटा को फोन की कीमत के साथ जोड़कर ईएमआई ऑप्शन पेश किया था। कुछ इसी तरह के प्लान JioPhone True 5G के साथ देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि जियो भारत में दीवाली तक 5G सर्विस को रोलआउट करने जा रही है।