IMG 21062022 180100 800 x 400 pixel
IMG 21062022 180100 800 x 400 pixel

गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि AC 24 घंटे चल रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा टेंशन है बिजली का बिल ज्यादा आने की. AC चलते वक्त भी यही बात होती है कि इस बार तो ज्यादा बिल आने वाला है. आज हम आपको ऐसा डिवाइस बताने जा रहे हैं,

जिससे बिजली का बिल काफी कम आएगा. 24 घंटे AC चलने के बाद भी बिजली का बिल कम आएगा. डिवाइस की कीमत भी इतनी है कि आप आसानी से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में…

SiSAH 230V Energy Saving Socket

SiSAH 230V Energy Saving Socket को इस्तेमाल करना काफी आसान है. आपको बस इसको सॉकेट में लगा देना है. लगाते समय ध्यान रखें कि वोल्टेज कम न हो. 

Energy Saving Socket में डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है, जिससे बिजली से संबंधित सभी तरह की जानकारी मिलती है. यह ब्लूटूथ इनेबल्ड नहीं है, लेकिन Wi-Fi कनेक्ट करने का ऑप्शन दिया है. 

यह मल्टीकलर में आता है. इसको पूरी तरह से प्लास्टिक से बनाया गया है. यह घर, ऑफिस, होटल, अस्पताल, दुकान जैसी जगहों पर आराम से लगाया जा सकता है. Flipkart इसमें आपको एक सॉकेट पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी देता है.

SiSAH 230V Energy Saving Socket Price

SiSAH 230V Energy Saving Socket की कीमत वैसे 1,999 रुपये है, लेकिन यह फ्लिपकार्ट पर 1,399 रुपये में उपलब्ध है. इस पर 30 परसेंट का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.