Electric Car Battery
Electric Car Battery

Electric Car Battery Prices: टाटा की नेक्सन की इलेक्ट्रिक कार (TATA Nexon EV) को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) में नेक्सन की सबसे ज्यादा डिमांड होती है।

ऐसे में अगर आपकी कार की बैटरी खराब हो जाए। तो फिर लाखों रुपये का खर्च (Electric Car Battery Prices) आपको उठाना पड़ सकता है। हम इस खबर में आपको टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की बैटरी (TATA Nexon EV Battery) को बदलने में आने वाले खर्च की जानकारी दे रहे हैं।

कितने की है बैटरी

नेक्सन इलेक्ट्रिक कार (TATA Nexon EV Battery) के एक ओनर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नेक्सन ईवी की बैटरी के दामों (Electric Car Battery Prices) की जानकारी दी गई है। पोस्ट के मुताबिक नेक्सन ईवी में लगाई जाने वाली बैटरी की कीमत एक दो लाख रुपये नहीं बल्कि 447489 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

किसने दी जानकारी

कर्नाटक के रहने वाले और टाटा की नेक्सन ईवी के एक ओनर ने इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि कार को दो साल में करीब 68 हजार किलोमीटर चलाया गया। जिसके बाद जिसके बाद कार की बैटरी की रेंज काफी कम हो गई। कार में 15 फीसदी बैटरी से कम होने पर कार रूक जाती थी। जिसके बाद उन्होंने कंपनी को जानकारी दी।

कंपनी ने किया ये काम

कंपनी को जब इसकी जानकारी मिली। तो कंपनी ने कार को देखा और नई बैटरी के साथ पुरानी बैटरी को रिप्लेस कर दिया। कंपनी की ओर से कार के ओनर को जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक कार की बैटरी की कीमत 447489 रुपये थी। यह कीमत कार की बैटरी की ट्रैक्शन मोटर असेंबली की है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

बैटरी पर मिलती है वारंटी

टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर आठ साल या एक लाख 60 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है। वारंटी के दौरान अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो कंपनी उसे ठीक करती है। लेकिन वारंटी के बाद अगर कार की बैटरी में परेशानी आती है तो ग्राहक को इतनी कीमत देने के लिए तैयार रहना होगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.