Placeholder canvas

KIA Seltos 2023 की मार्केट में बढ़ेगी डिमांड, दमदार फीचर्स के साथ जल्द आएगी सड़कों पर नज़र

Indian Market में KIA Company की कई गाड़िया Launch हो गई है। 2022 Los Angeles Auto Show में 2023 KIA Seltos को Launch किया गया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट देखे गए हैं। US Market में एक New Ex Line Varient भी उपलब्ध होगा। नई KIA Seltos को अमेरिका में 2023 की पहली छः महीने के लगभग पेश किया जा सकता है। ।

स्टाइलिश कलर में दिखेगी किआ सेल्टोस

Kia Seltos में काफी Prominent tiger nose grille, refreshed front bumper, new alloy wheels, integrated LED DRLs and fog lightsअसेंबली दिए गए है। पीछे की तरफ, एसयूवी को नई लाइट बार दी गई है, जो LED Tail Lights को जोड़ती है। इसके core silhouette को बरकरार रखा गया है। 2023 Kia Seltos new color options of Pluton Blue, Fusion Black and Wallace Green में देखने को मिल सकती है।

2023 KIA Seltos X-Line variant में front grille पर Gunmetal finish , नए 18 इंच के Alloy wheels, X-Line badging और black roof rack जैसे फीचर्स मिलते हैं. अमेरिकी बाजार में Kia Sorento, Soul, Sportage और Telluride जैसे अन्य मॉडलों को भी एक्स-लाइन वेरिएंट में बेचा जाता है. 2023 किआ सेल्टोस में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, फ्रेश 4.2-इंच डिजिटल गेज तथा आगे और पीछे दो यूएसबी पोर्ट हैं. किआ कनेक्ट ऐप के साथ भी फीचर्स इसमें मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो इसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और वार्निंग तथा ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

इसमें 1.6-लीटर टर्बो और 2.0-लीटर इंजन ऑप्शन होंगे. टर्बो यूनिट पहले की 175hp पावर के मुकाबले अब 195hp पावर जनरेट करेगी. 1.6 टर्बो इंजन विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पावर और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं. मौजूदा मॉडल के 7-स्पीड Dual Clutch Automatic की तुलना में ट्रांसमिशन विकल्प को भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक में अपडेट किया गया है. 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट की बात करें तो performance number काफी हद तक पहले जैसे ही हैं. यह 146hp (पहले) की जगह पर अब 147hp generate power करेगा, जो सिर्फ 1hp ज्यादा है.

KIA भारत में भी अपनी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जो सेल्टॉस अमेरिका में अनवील की गई है, वही भारत में भी आए. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी.