Cycle Bike Car Sale
Cycle Bike Car Sale

क्या आप भी बाइक कार या फिर साइकिल (Cycle Bike Car Sale) खरीदने की सोच रहे हैं। थोड़ा इंतजार कर इसे बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। साइकिल की कीमत की शुरुआत 50 रूपये से शुरू होती है। वहीं आप बाइक केवल 1000 रूपये में और कार मात्र 20 हजार रूपये में घर ले सकते हैं।

दरअसल बिहार राज्य की सरकार इन कार, बाइक और साइकिल (Cycle Bike Car Sale) की नीलामी कर रही है। इसमें कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वाहन दे दी जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहले आवेदन देना होगा।

ये वाहन कम कीमत में नीलामी के लिए है तैयार

बिहार राज्य की सरकार जिस वाहन की नीलामी (Cycle Bike Car Sale) कर रही है उसमें कार, पिकअप, बोलेरो,बस, ट्रक, नाव, एंबुलेंस,साइकिल, बाइक, कार और बैलगाड़ी शामिल है। कुल वाहनों की संख्या 98 बताई जा रही है। जिसमें साइकिल की कीमत की शुरुआत 50 रूपये से होती है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

बाइक खरीदने के लिए आपको 1000 से लेकर 20 हजार रूपये तक देने होंगे। कार 20 हजार रूपये में खरीद सकते हैं। 1 लाख 80 हजार बस की कीमत है। ट्रक की कीमत 2.5 लाख रुपए से शुरू होती है। नाव 5 हजार रूपये में खरीद सकते हैं।

ऐसे ले सकते हैं नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा

कुल 98 वाहनों की सूची बिहार के गोपालगंज विभाग ने जारी की है। जो लोग वाहन खरीदना चाहते हैं उन्हें पहले आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क के साथ वाहन की कीमत की 20 फ़ीसदी डिमांड ड्राफ्ट या विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने यानी 24 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन देने के बाद नीलामी में बोली लगाते समय वाहन के लिए जो सबसे अधिक पैसे देंगे उसे संबंधित वाहन दे दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट दफ्तर में नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए थे ये सभी वाहन

जैसा कि आपको पता है कि बिहार में बीते कई वर्षों से शराबबंदी जारी है। जो लोग वाहन से शराब की तस्करी करते पाए गए थे। उन वाहनों को जप्त कर लिया गया था। बिहार के गोपालगंज में उन्हीं कारों की नीलामी होने जा रही है। इससे पहले 27 और 28 सितंबर को नीलामी हुई थी। जिसमें सभी वाहन नहीं लिखने के बाद एक बार फिर से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गोपालगंज के उत्पाद विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्यरत राकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान नीलामी के बारे में जानकारी दी है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.