IMG 14042022 043539 800 x 400 pixel
IMG 14042022 043539 800 x 400 pixel

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है और मार्केट शेयर के मामले में यह कंपनी अपनी प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे है। कंपनी ने लगभग सभी सेगमेंट में अपने मॉडल्स लॉन्च किए हैं। बात करें अगर एमपीवी सेगमेंट की तो इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे पॉप्युलर कार है। अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस कार के अर्टिगा के CNG वेरियंट फाइनेंस प्रक्रिया की पूरी डिटेल देंगे।

अगर आप Maruti Ertiga CNG VXI (CNG) वेरियंट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1.09 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी और बाकी की पेमेंट आप आसान किश्तों में चुन सकते हैं। इस वेरियंट की मौजूदा कीमत 9.87 लाख रुपये है।

ब्याज और मासिक किस्त


इस कार को फाइनेंस कराने पर आपको डाउनपेमेंट के बाद बची लोन राशि पर 9.8 पर्सेंट की दर से ब्याज देना होगा। इस कार के लिए टोटल लोन अमाउंट 9,80,537 रुपये होगा। कुल अमाउंट जो आपको पे करना होगा वह है 12,44,220 रुपये। यानी कुल आपको 2,63,683 रुपये ब्याज के रूप में पे करना होगा। अगर आप 5 साल के लिए यह कार फाइनेंस कराते हैं तो 20,737 रुपये EMI आपको हर महीने देनी होगी।

आपको बता दें अर्टिगा के नए मॉडल का इंतजार बायर्स को काफी समय से है। इस कार के नए मॉडल के बारे में लंबे समय से खबरें आ रहा हैं और हाल ही में कार के कुछ स्पाई शॉट्स भी सामने आए थे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.