CNG PNG Price Hike
CNG PNG Price Hike

CNG-PNG Price Hike: प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है। IGL द्वारा सीएनजी के दाम (CNG Price in Delhi) 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं। PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे।

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में शनिवार यानी 8 अक्टूबर, 2022 को सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमतें बढ़ाई (CNG-PNG Price Hike) जाएंगी। इसी के साथ करनाल, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में भी कीमतें बढ़ेंगी।

दिल्ली-एनसीआर में तीन रुपये बढ़े सीएनजी के रेट

दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों (CNG Price in Delhi NCR) में तीन रुपये का इजाफा करने का फैसला किया गया है। नई कीमत (CNG-PNG Price Hike) लागू होने के बाद दिल्ली में प्रति किलो सीएनसी की कीमत 78.61 रुपये हो जाएगी, जो पहले 75.61 रुपये थी।

वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई दरें लागू होते ही सीएनजी प्रति किलो 81.17 रुपये में हो जाएगी, जो अब तक 78.17 रुपये थी। नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं। दाम बढ़ने से न केवल वाहन चालकों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा, बल्कि कैब (Taxi cab) से यात्रा करने वालों को भी अब अधिक चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

सीएनजी की नई कीमतें देखें…

  • दिल्ली: 75.61 रुपये प्रति किलो से 78.61 रुपये प्रति किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 78.17 रुपये प्रति किलो से 81.17 रुपये प्रति किलो
  • गुरुग्राम: 83.94 रुपये प्रति किलो से 86.94 रुपये प्रति किलो
  • रेवाड़ीः 86.07 रुपये प्रति किलो से 89.07 रुपये प्रति किलो
  • करनाल और कैथल : 84.29 रुपये प्रति किलो से 87.27 रुपये प्रति किलो
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली : 82.84 रुपये प्रति किलो से 85.84 रुपये प्रति किलो
  • कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर : 87.40 रुपये प्रति किलो से 89.81 रुपये प्रति किलो
  • अजमेर, पाली और राजसमंद : 88.88 रुपये प्रति किलो

पीएनजी के देखें दाम…

पीएनजी दामों की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) हो गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 हो गया है, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर पहुंच गया है। वहीं अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट 59.23 हो गया है। वहीं कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये दाम 56.10 कर दिए गए हैं।

मुंबई में बीते दिनों बढ़ी थीं कीमतें

मुंबई में बीते दिनों सीएनजी और पीएनजी दोनों के दाम बढ़ गए थे। सिटी गैस (City gas) वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (MGL) ने सीएनजी के दाम (CNG Price) छह रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए थे। इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी (Piped Natural Gas) की कीमतों (PNG Price) में चार रुपये प्रति यूनिट का इजाफा किया गया था।

नई कीमतें लागू हो गई हैं। मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस यानी सीएनजी अब महंगी मिल रही है। इसका खुदरा दाम बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम हो गया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.