Mahindra Thar: महिंद्रा थार अपनी पॉप्युलैरिटी की वजह से ग्राहकों के बीच सिर्फ भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है. यही वजह है कि इस कार को खरीदने के लिए बुकिंग के बाद भी कई महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है.
जब से महिंद्रा की थार लांच हुई है, तब से ना तो इसकी डिमांड कम हुई है और ना ही बुकिंग के बाद इसका इंतजार. बावजूद इसके कस्टमर्स Mahindra Thar का लंबा इंतजार करने को भी तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा लेकर आ रही एक और धांसू कार, जारी हुआ नई XUV 500 का टीजर
टेस्टिंग में सामने आया Mahindra Thar का नया मॉडल
इस बीच Mahindra Thar का एक नया टेस्ट मॉडल सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान दिखा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह थार का बेसिक मॉडल हो सकता है. यानि अब तक की सबसे सस्ती थार जल्द मार्केट में लांच होने वाली है.
वैसे तो थार के मौजूदा मॉडलस 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ बिक रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सस्ती थार को 2-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
कितना अलग होगा Mahindra Thar का एंट्री लेवल मॉडल
अभी तक जो तस्वीर सामने आई है उसमें 4-व्हील ड्राइवर लीवर नहीं दिख रहा है, यानि यह 2 व्हील ड्राइव सिस्टम वाली एसयूवी होगी. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने सामान रखने के लिए कुछ जगह दी है.
स्टैंडर्ड मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है. नई थार की कीमत कम करने के लिए महिंद्रा नई एसयूवी में 1.5-लीटर डीजन इंजन दे सकती है. इसके अलाव इसी क्षमता वाला पेट्रोल इंजन भी एसयूवी को मिल सकता है.
कितनी होगी Mahindra Thar के नए मॉडल की कीमत
अभी मार्केट में मौजूद महिंद्रा थार की कीमत 13.59 लाख से शुरू होकर 16.29 लाख तक जाती है. कास्ट कटिंग के बाद माना जा रहा है कि नई एंट्री लेवल थार की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.
इसके अलावा महिंद्रा बहुत जल्द महिंद्रा 5 डोर थार लॉन्च करने वाली है. इसे अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. खबर ये भी है कि नई किफायती महिंद्रा थार को जनवरी 2023 में लांच किया जा सकता है.