Placeholder canvas

सिर्फ 5 हजार देकर घर लाइए ये टॉप सेलिंग बाइक, माइलेज ऐसा कि पेट्रोल पंप का रास्ता भुला दे

दिसंबर 2022 में हुई बाइक बिक्री के आंकड़े हमारे सामने हैं. टॉप 10 बाइक्स में हीरो, होंडा, टीवीएस बजाज और रॉयल इनफील्ड की 2-2 बाइक्स रही हैं. हीरो स्प्लेंडर एक बार फिर देश की टॉप सेलिंग बाइक रही. ग्राहकों ने एक बार फिर से हीरो स्पलेंडर पर अपना प्यार लुटाया. दिसंबर 2022 में इस दुपहिया वाहन रिकॉर्ड सेल की है.

 

जिसकी दिसंबर 2022 में 2,25,443 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि दिसंबर 2021 की बिक्री के मुकाबले स्प्लेंडर की सेल्स में 0.58 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, बड़ा उलटफेर करते हुए हीरो मोटोकॉर्प की एक और बाइक सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर रही है.

यह कंपनी की हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक है, जिसकी दिसंबर 2022 में 1,07,755 यूनिट्स की बिक्री हुई है. खास बात है कि दिसंबर 2021 के मुकाबले इस बाइक ने करीब 30 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.  यानि की इस बाइक की लो मेंटेंस और बेहतरीन माइलेज की वजह से ये बाइक टॉप पर रही.

दिसंबर 2021 में इस बाइक की सिर्फ 24675 यूनिट ही बिक पाई थीं. हीरो एचएफ डीलक्स में बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा को भी पछाड़ दिया, जो इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गया. होंडा एक्टिवा स्कूटर को भी एचएफ डीलक्स ने इस बार पछाड़ दिया.

5 हजार में ले आएं घर

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की बेस वेरिएंट की कीमत करीब 60 हजार रुपये है. यह कीमत Kick Start Drum Alloy Wheel वेरिएंट की है. आप चाहे तो इस वेरिएंट को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

अगर आप इसे ₹5000 के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं और बैंक ब्याज दर 9:30 फ़ीसदी और लोन अवधि 3 साल की रहती है तो आपको हर महीने सिर्फ 2120 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी.

बाइक में 97.2 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वर्जन में आती है. इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 9 फीसदी तक फ्यूल की बचत करती है.