सिर्फ 5 रुपए रोज़ के खर्च पर BSNL का 365 दिन का धमाकेदार प्लान, जियो-एयरटेल की कर देगा छुट्टी

हर महीने रिचार्ज कराने की परेशानी एक बड़ी समस्या है। कई बार समय पर रिचार्ज कराना भी भूल जाते है। ऐसे में एक ऐसा प्लान अगर मिल जाए तो एक बार के रिचार्ज में सालभर तक की वैधता दे तो कैसा हो।

वैसे तो इस तरह के प्लान मार्केट में बहुत मौजूद हैं लेकिन अगर आप BSNL का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार प्लान उपलब्ध है जो 5 रुपये के हर दिन के खर्च पर उपलब्ध है।

 

BSNL का 365 दिन की वैधता वाला प्लान:
ये कंपनी 1,999 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है। इसकी वैधता 365 दिन की है। इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। सबसे पहले डाटा की बात करते हैं। आपको इस प्लान में 600 जीबी डाटा दिया जाएगा। सारा डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40Kbps हो जाएगी। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

 

इसके अलावा हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा फ्री PRBT सुविधा दी जा रही है। इसमें अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन मौजूद हैं। 30 दिन के लिए लोकधुन की सुविधा दी जा रही है। ये सर्विसेज 30 दिन के लिए ही उपब्ध हैं।

 

सेकेंडरी सिम के तौर पर किया जा सकता है इस्तेमाल

BSNL एक ऐसी कंपनी है जिसका इस्तेमाल आज भी कई लोग करते हैं। कई लोग इसका इस्तेमाल सेकेंडरी सिम के तौर पर भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन्हीं में से हैं और आप एक ही बार में पूरे साल का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो आपके लिए यह प्लान एकदम सही है।

9 रुपये कैसे पड़ेगी कीमत:
प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। अगर इसे 365 से डिवाइड किया जाए तो एक दिन की कीमत 5 रुपये करीब पड़ती है। वहीं, हर महीने की कॉस्ट निकली जाए तो यह 166 रुपये पड़ती है। दूसरे प्लान्स के मुकाबले यह काफी किफायती है।