उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी ने दस्तक दे दी है और ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि कूलर से काम चल जाएगा तो यह थोड़ा मुश्किल है। जी हां इस गर्मी में राहत देने के लिए एयर कंडीशनर बहुत ज्यादा फायदेमंद रहते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में एसी हो मगर एक साथ इतना पैसा खर्च नहीं करना चाह रहे हैं या आपका बजट उतना नहीं है तो आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है। जी हां दिल्ली, मुबंई और अन्य बड़े शहरों में अधिकतर लोग नौकरी करने या पढ़ाई करने जाते हैं तो ऐसे में वह अपने लिए नया एसी न खरीद कर उसे किराए पर भी ले सकते हैं। ऑनलाइन कई ऐसी ऐप्स और प्लेटफॉर्म हैं जो आपको विभिन्न कीमतों में किराए पर एसी मुहैया करवाते हैं। ऐसे में एसी इंस्टॉलेशन, मैंटेनेंस, ट्रांसफर और अन्य चीजें किराए में ही शामिल हो जाती हैं। हालांकि सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म के अपने नियम और शर्तें होती हैं तो उनको जानकार ही आपको कोई एसी किराए पर लेना चाहिए।
एसी किराए पर देने वाली ऐप और प्लेटफॉर्म (AC on Rent):
RentoMojo: यह ऐप फर्नीचर और एप्लायंसेज से लेकर काफी कुछ रेंट पर मुहैया करवाती है। यह ऐप और वेबसाइट देश में दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे शहरों में उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां पर एसी रेंट की शुरुआत 1219 रुपये प्रति माह है जो कि 1 टन एसी का किराया है। वहीं 1.5 2 स्टार एसी का किराया 2469 प्रति माह भी है।
CityFurnish: CityFurnish ऑनलाइन मौजूद बेस्ट रेंटल सर्विस में से एक है जो कि फर्नीचर और एप्लायंसेज को उपलब्ध करवाती है। यह प्लेटफॉर्म देश के बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि में उपलब्ध है। अधिक डिमांड के चलते इस ऐप पर फिलहाल 1.5 का एसी 1569 रुपये प्रति माह किराए पर उपलब्ध है। एसी लेने के लिए सिक्योरिटी अमाउंट देना होता है जो कि एसी वापस देने पर मिल जाता है।
FairRent: ऑनलाइन मौजूद FairRent कई प्रकार के एसी उपलब्ध करवाता है। यहां पर आप विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी को अलग-अलग क्षमताओं में किराए पर ले सकते हैं। यहां पर 0.75 टन के विंडो एसी का मासिक किराया 915 रुपये है। वहीं 1 टन के स्प्लिट एसी का किराया 1375 रुपये प्रति माह है। यह प्लेटफॉर्म फ्री इंस्टॉलेशन देता है और साथ में बिना अतिरिक्त चार्ज के स्टेबलाइजर भी देता है।
Snap on Rent: ऑनलाइन मौजूद Snap on Rent प्लेटफॉर्म एसी समेत कई अन्य गैजेट्स और लैपटॉप्स आदि किराए पर देता है। यहां पर आप 1.5 टन क्षमता वाले विंडो एसी को 7498 रुपये पूरे सीजन के लिए किराए पर ले सकते हैं। वहीं आपको इसके साथ 2 हजार रुपेय सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होगा जो कि सीजन पूरा होने के बाद रिफंडेबल है। सीजन नवंबर में खत्म होता है।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.