Placeholder canvas

BMW का बड़ा ऐलान- इस साल बाजार में उतारेगी 19 कार और 3 बाइक, ऑटो सेक्टर में मचा हड़कंप

BMW Upcoming Car: अगर आप लग्जरी कार का शौक रखते हैं तो जर्मनी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW की इस खबर पर आपका दिल झूम उठेगा। BMW इस साल भारतीय बाजार में 19 कार उतारने वाली है।

कंपनी (BMW Upcoming Car) ने एक आधिकारिक बयान के जरिए इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि कंपनी का इस साल 19 कार मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान है। इन 19 कार में इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी शामिल किया जाएगा। अब देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। बता दें कि कंपनी को भारत में किफायती डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ देखने की उम्मीद है।

कुल बिक्री में 15% हिस्सा EV से

कार मेकर कंपनी (BMW Upcoming Car) ने बताया कि साल 2023 में भारत में बिक्री के मामले में कंपनी ने अच्छा काम किया है। इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य कुल बिक्री में से 15 फीसदी हिस्सेदारी को इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री रखना है। इसके अलावा इस साल कंपनी भारतीय बाजार में BMW Motorrad बिजनेस के तहत 3 नई बाइक को भी लॉन्च कर सकती है।

कुल 22 नए प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

BMW Group के इंडिया प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने पीटीआई को बताया कि इस साल कंपनी 22 नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारने का प्लान कर रही है। इसमें 19 कार और 3 बाइक शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये सभी नए उत्पाद परिचय और मौजूदा मॉडल रेंज के फेसलिफ्ट का मिश्रण होगा।

इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि पिछले कुछ सालों से कंपनी हर साल 20 से ज्यादा प्रोडक्ट्स मार्केट में उतार रही है। इसमें कुल 2 तिहाई वॉल्यूम या तो नया होता है या फिर रिफ्रेश प्रोडक्ट होता है। यही वजह है कि पहली बार एक साल में इतने प्रोडक्ट बदले जा रहे हैं।

कंपनी के प्रोडक्ट की मांग तेज

इसके अलावा पवाह ने ये भी बताया कि बीते साल दिसंबर और इस साल जनवरी महीने के बीच कंपनी ने 8 प्रोडक्ट लॉन्च किए। इन प्रोडक्ट लॉन्च ने 5500 कार और 4500 बाइक की ऑर्डर पाइपलाइन बढ़ा दी है। पवाह के मुताबिक, BMW इकलौती कंपनी है, जिसके देश में 4 इलेक्ट्रिक मॉडल हैं।

कुल 5500 कार में से 600 इलेक्ट्रिक कार हैं। इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स 15 फीसदी का आंकड़ा छू पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी इस सेगमेंट में लीड जारी रखेगी और समय-समय पर मॉडल्स को लॉन्च कर देगी।

भारत में लग्जरी कार की मांग तेज

उन्होंने आगे बताया कि ग्लोबल स्तर पर कंपनी के पास इस साल के अंत तक 12 फुली इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स हो जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि इन सभी प्रोडक्ट को भारत लाया जाए। हालांकि बैटरी इलेक्ट्रिक रेंज के विस्तार के दौरान कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कार को भी लॉन्च करती रहेगी।

पवाह ने बताया कि भारत में लग्जरी कार की मांग तेज है। दूसरे देशों में भले ही चुनौतियां देखने को मिल सके लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर रास्ता आसानी से पार हो जाएगा। बीते साल कंपनी की सेल्स ग्रोथ 35 फीसदी रही।