cnnnn
cnnnn

यर बाजार में छाई बिकवाली ने कोहराम मचा दिया है. महज एक हफ्ते में बाजार में निवेशकों को के करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए.हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में बिकवाली छाई रही.

शुक्रवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुए. इतना ही नहीं, 7 दिन में 6 बार भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. आपको बता दें कि इस दौरान निवेशकों की करीब 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए.

शेयर बाजार ने किया कंगाल

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया है. दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने मंदी की आहट के बीच सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.

इसके अलावा, चीन-जापान सहित कई देशों में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. एक बार फिर बाजार की हालत खस्ती हो गई है. शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है.

एक दिन में 8.26 लाख करोड़ डूबे

लंबे समय से गिरावट के दौर को खत्म कर हाल ही में पटरी पर आए शेयर बाजार ने एक बार फिर चाल बदल ली है. 23 दिसंबर को शेयर बाजार के निवेशकों के लगभग 8.26 लाख करोड़ रुपये का घाटा लगा है. इस हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई की सभी कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 272.29 करोड़ रुपये पर आ गया. इतना ही नहीं, निवेशकों को इससे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.

7 दिन में 19 लाख करोड़ का नुकसान

आपको बता दें कि 14 दिसंबर को बीएसई (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 291.25 करोड़ रहा था, जो आज 272.29 लाख करोड़ पर आ गया. यानी इसमें 19 लाख करोड़ की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

शेयर बाजार का ब्लैक फ्राइडे

कोरोना काल के बाद शेयर बाजार में लगातार गिरावट का माहौल बना रहा है. इसके बाद एक बार फिर दुनिया के कई देशों में कोरोना ने नए वेरिएंट ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. शुक्रवार को घरेलु बाजार में इस मंदी का आहट दिखा.

 

आज भी सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. निवेशकों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है कि निफ्टी में 3 महीने के बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिला है. निफ्टी में 305.75 अंक यानी 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 17,821.60 के स्तर पर


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.