Placeholder canvas

Honda की इस सस्ती टू व्हीलर ने उड़ा दी बाइक कंपनियों की नींद, खूब हो रही बिक्री, कीमत कम, चर्चे ज्यादा

दिसंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, इसकी कुल 2,25,443 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, दिसंबर 2021 की तुलना में स्प्लेंडर की 1,316 यूनिट कम बिकी हैं.

यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 0.58 प्रतिशत की मामूली गिरावट है. लेकिन, इसके बावजूद हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी रही. दिसंबर 2021 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 2,26,759 यूनिट बिकी थीं. इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रही है.

तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक- होंडा सीबी शाइन

सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट में टॉप के दो पायदान हीरो ने अपने नाम कर रखे हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर होंडा का नंबर आता है, दिसंबर 2022 में होंडा सीबी शाइन तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी. दिसंबर 2022 में होंडा सीबी शाइन की कुल 87,760 यूनिट ही बिकी हैं. हालांकि, इसकी बिक्री में 28.94 प्रतिशत की सालाना बढ़त हुई है. दिसंबर 2021 की तुलना में 19,699 यूनिट ज्यादा बिकी हैं.

स्प्लेंडर और सीबी शाइन की बिक्री में अंतर

कहने के लिए तो होंडा सीबी शाइन तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है लेकिन अगर इसकी बिक्री की तुलना सबसे ज्यादा बिकी हीरो स्प्लेंडर से की जाए तो इनके बीच बहुत बड़ा अंतर है. सीबी शाइन के मुकाबले स्प्लेंडर की सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी है. इससे दोनों की पॉपुलैरिटी में साफ अंतर देखा जा सकता है. हीरो स्प्लेंडर की कीमत 72,076 रुपये से 74,396 रुपये तक जाती है.

 

Honda Shine की कुल बिक्री में 32.52 फीसदी हिस्सेदारी। बीते महीने इसकी बिक्री 83,622 यूनिट्स से बढ़कर 1,14,965 यूनिट्स पर पहुंच गई। इसकी बिक्री में 37.5 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। जहां होंडा की कुल बिक्री में 49.52 फीसदी हिस्सेदारी Honda Activa की, तो 32.52 फीसदी हिस्सेदारी होंडा सीबी शाइन (Honda Shine) की रही है। इस तरह 82 फीसदी की बिक्री इन्हीं दोनों वाहनों को मिल रही है

कंपनी के मुताबिक 125CC सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है। यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग (best selling motorcycle) बाइक है। इस बाइक को परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर माना जाता है। अगर आप एक सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है।