Placeholder canvas

आधार कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, आज ही सही कराएं वरना आपका काम लटक जाएगा

Update Aadhar Card : आपका आधार कार्ड अगर 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया है, तो आपको कई जगह परेशान होना पड़ सकता है. दरअसल, इस दौरान अगर आपकी कुछ जानकारी अपडेट हुई है तो आपको भी इसे जल्‍द अपडेट करा लेना चाहिए.

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि जिन कार्ड धारकों का आधार 10 साल से ज्‍यादा पुराना हो गया है, उन्‍हें अपनी जानकारियां अपडेट कराना बेहद जरूरी है. इस बीच कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी बदली है तो उसे डाटाबेस में अपडेट कराना भी जरूरी है.

Update Aadhar Card : क्या कहता है UIDAI

UIDAI ने कहा कि अपने आधार कार्ड को आप ऑनलाइन भी अपडेट करा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र पर जाना होगा. UIDAI का कहना है कि आधार का इस्‍तेमाल दर्जनों सरकारी योजनाओं में किया जाता है.

ऐसे में किसी व्‍यक्ति से जुड़ी जानकारी अगर अपडेट नहीं होगी तो उसे कई सुविधाओं का लाभ मिलने में परेशानी आ सकती है. लिहाजा ऐसे सभी कार्डधारक जिनका आधार 10 साल से पुराना हो गया है, इसे अपडेट जरूर करवा लें.

Update Aadhar Card : ऑनलाइन कैसे कराएं अपडेट

UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड धारक myaadhaar पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपनी जानकारी को रिवाइज कर सकते हैं. साथ ही अपने पहचान से जुड़े प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ से जुड़े डॉक्‍यूमेंट को भी अपलोड करना होगा.

अगर कोई ग्राहक ऑनलाइन अपनी जानकारी अपडेट नहीं कर सकता है तो वह आधार केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करा सकता है. केंद्र पर अपने सभी दस्‍तावेजों से जुड़ी फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी.

ये भी पढ़ें : मात्र 5 हजार लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद… होगी मोटी कमाई

Update Aadhar Card : 1,100 योजनाओं में आधार का इस्‍तेमाल

UIDAI ने कहा है कि जिन लोगों ने पिछले 10 साल से अपने आधार में कोई अपडेट नहीं कराया है, उन्‍हें अपनी जानकारियां दोबारा जांचकर अपडेट करा लेनी चाहिए. आधार का इस्‍तेमाल अभी करीब 1,100 सरकारी योजनाओं में किया जाता है. इसमें से 319 योजनाएं केंद्र सरकार चला रही है. इसके अलावा बैंक, एनबीएफसी सहित तमाम वित्‍तीय संस्‍थान अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिए आधार का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

Update Aadhar Card : अपडेट के लिए लगेगा शुल्‍क

UIDAI ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक अपने आधार की जानकारियां केंद्र पर जाकर अपडेट कराना चाहता है तो उसे शुल्‍क चुकाना होगा. हालांकि, ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं वसूला जा रहा है. आधार केंद्र पर जानकारियों को सत्‍यापित करने के लिए फिंगरप्रिंट, फोटो और आइरिश को स्‍कैन कराना होगा. 10 साल से ज्‍यादा पुराने आधार को अपडेट कराना जरूरी हो गया है.