Placeholder canvas

Electric Scooter: सिंगल चार्ज में पहुंचे दिल्ली से देहरादून! ये हैं सबसे ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

Electric Scooter: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट और डिमांड बढ़ती जा रही है. पिछले तकरीबन एक साल में कई सस्ते और अच्छे स्कूटर मार्केट में आ चुके हैं. इसके साथ ही कई ऐसे स्कूटर भी लांच हुए हैं, जो आपको लंबी रेंज देते हैं.

हमने कुछ ऐसे ही चुनिंदा स्कूटर्स की जानकारी निकाली, जो एक बार चार्ज करने के बाद लंबी ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते रहे हैं.

Ola S1 Pro Electric Scooter

इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में यदि कोई स्कूटर है तो वह है Ola S1 Pro. इसमे 8.5 kW का मोटर इसे दमदार बनाती है और 115 किलोमीटर प्रति घंटे टॉप स्पीड भी देती है. Ola S1 में 4 kWh बैटरी का उपयोग किया गया है.

ARAI-certified के मुताबिक ये स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 181 km का फासला तय कर सकता है. पहले यह एक बार चार्ज करने पर स्पोर्ट मोड में 102 किमी और सामान्य मोड में 127 किमी का सफर पूरा करता था.

हाल ही में Ola के MoveOS 2 update के बाद से इस स्कूटर की रेंज को बढ़ाया गया. अब यह सिंगल चार्ज में 170 किमी तक का सफर तय कर सकता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू है.

iVOOMi S1 240 Electric Scooter

लंबी रेंज की बात करें तो iVOOMi S1 240 स्कूटर भी इस मामले में शानदार है. इसमें 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. यह एक बार चार्ज करने पर 240 किमी तक का सफर तय कर सकती है.

यह स्कूटर तीन साल के बैटरी गारंटी के साथ आ रहा है. इस सीरीज के स्कूटर्स की एक्स शोरूम कीमत 69,999 है.

Vida V1 Electric Scooter

Vida V1 स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को वाहन को 0-80% से चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगते हैं.

इसे 0-80% से चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. तीन साल की बैटरी लाइफ के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. इस स्कूटर की एक्स शो रूम कीमत 1.45 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें : लांच से पहले लीक हुई किफायती महिंद्रा थार की तस्वीरें, इस दिन से होगी बिक्री

Okinawa Okhi 90 Electric Scooter

Okinawa Okhi 90 को 2022 में एक वेरिएंट और चार रंगों के साथ लॉन्च किया गया था. Okinawa Okhi 900 में 60 इंच के अलॉय व्हील दिए गए थे. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

इसमें एक रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे घर पर ही चार्ज किया जा सकता है. Okinawa Okhi 90 स्कूटर 5-6 घंटे में चार्ज होने का वक्त लेता है. इस वाहन में 2500 W, BLDC मोटर मिड-ड्राइव है. यह 80-90 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है. इसकी एक्स शो रूम 1,86,000 है.

Ather 450 X Electric Scooter

Ather 450 X की सर्टिफाइड रेंज 146 किमी सिंगल चार्ज है और असली रेंज 105 किमी है. यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति पकड़ ,सकती है.

इस स्कूटर में बैटरी की क्षमता 3.7kW है जिसका चार्जिंग समय 4 घंटे और 30 मिनट है. बैटरी की तीन साल की वारंटी है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत Rs. 1.36 – 1.58 लाख रुपये है.