Bikes
Bikes

Best 150cc Bike: भारत के ऑटो सक्टर में लगातार तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले एक साल में कारों के साथ बाइक और स्कूटर भी जमकर बिके हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस साल लगभग 20 प्रतिशत के आसपास की बढ़ोत्तरी देखी गई है.

नवंबर 2022 में वैसे तो हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही है. बीते महीने इसकी 2,65,588 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि दूसरे पायदान पर 1,75,084 यूनिट्स के साथ Honda Activa रहा है. हालांकि एक बाइक ऐसी भी रही, जिसने सालाना ग्रोथ के मामले में सभी टू-व्हीलर को पानी पिला दिया है.

Best 150cc Bike: होंडा की इस बाइक के सिर सजा ताज

दरअसल ये बाइक है होंडा मोर्टस की Honda CB Unicorn. इस साल यह टॉप 10 टू-व्हीलर्स के चार्ट में 10वें पायदान पर रही है. नवंबर में सीबी यूनिकॉर्न की 28,729 यूनिट्स बेची गई हैं, जो नवंबर 2021 में बेची गई 15,555 यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा था. इस बाइक ने 84 फीसदी की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की है. जबकि स्प्लेंडर और एक्टिवा इन दोनों की साल-दर-साल ग्रोथ क्रमश: 38% और 41 पर्सेंट रही है.

ये भी पढ़ें : आपके होश उड़ा देगी इस सब्जी की कीमत, 1 किलो की कीमत में खरीद सकते हो बाइक

Best 150cc Bike: Honda CB Unicorn की कीमत और फीचर्स

Honda CB Unicorn की कीमत 1.05 लाख रुपये है. इस बाइक का कंपनी सिर्फ 1 ही वेरिएंट बेचती है. बाइक में 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से दिया गया है. यह इंजन 12.9PS और 14Nm का जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

होंडा यूनिकॉर्न में टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. इसमें आगे की तरफ 240mm डिस्क और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है. 150cc कैटेगरी में आनी वाली यह बाइक भारत में काफी पॉप्युलर है. इसका सीधा मुकाबला बजाज की पल्स, टीवीएस की अपाचे आरटीआर के साथ रहता है..


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.