Placeholder canvas

Ather Electric Scooter: ये है देश की सबसे पावरफुल Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 200Km

Ather Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी जल्द ही अपने लोकप्रिय बैटरी पावर्ड स्कूटर 450X का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एथर एनर्जी फिलहाल अपडेटेड 2022 एथर 450X प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड एथर 450X का फेसलिफ्टेड वर्जन होने की उम्मीद है और इसमें कुछ विजुअल रिफ्रेश के साथ मैकेनिकल और हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

Ather Electric Scooter: क्या है इसमें खास

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने अपने नए एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Electric Scooter) का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जिससे परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें 3.66kWh का बड़ा लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसकी क्षमता 74 आह होगी। साथ ही, बैटरी उसी 3 चरण स्थायी चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी जो वर्तमान 450X मॉडल में उपयोग की जाती है।

ये भी पढ़ें: MARKET में छा गईं MARUTI की ये चार कारें, 2.80 लाख कारों की हुई BOOKING

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिलेगी लंबी रेंज

अधिक शक्तिशाली बैटरी से लैस, नई एथर 450X के बारे में कहा जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 146 किमी की दूरी तय करती है। वहीं देखा जाए तो यह मौजूदा मॉडल (Ather Electric Scooter) पर पेश किए गए 116 किमी के दायरे से ज्यादा है। वहीं, खबर है कि कंपनी ने नए 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण के लिए कथित तौर पर ARAI सर्टिफिकेशन से मंजूरी ले ली है।

एक नया 3.66kWh बैटरी पैक आगामी एथर 450X को पावर देगा और इसे मौजूदा 2.6kWh यूनिट से अपग्रेड किया जाएगा। पीक पावर और टॉर्क का मॉड्यूलेशन पांच राइडिंग मोड्स, वार्प, स्पोर्ट, राइड, इको और स्मार्टइको में अलग-अलग होगा और रेंज को प्रभावित करेगा।

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे राइडिंग मोड

नए एथर 450X के प्रदर्शन को और बढ़ाने के लिए, कंपनी कई राइडिंग मोड पेश करने की भी योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए 450X में Warp Mode, Sport Mode, Ride Mode, Smart Eco Mode और Eco Mode दिए जाने की संभावना है। इन मोड्स के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Electric Scooter) Ola S1 Pro को चुनौती दे पाएगा।

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया डिजाइन

अधिकांश अन्य फेसलिफ्ट के विपरीत, एथर 450x लंबाई, व्हीलबेस और ऊंचाई में 25 मिमी, 9 मिमी और 11 मिमी बढ़ जाएगा। यह एर्गोनॉमिक्स और एथर 450X की सवारी और हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है। 2022 एथर 450X को नवीनतम फीचर (Ather Electric Scooter) सूची के साथ-साथ कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है।

एथर 450X 2020 मॉडल

आपको याद दिला दें कि एथर 450X को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। भारत में एथर 450X की कीमत 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) से शुरू होती है और ई-स्कूटर 116 किमी रेंज, 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन से लैस है