KGVVV
KGVVV

सरकार अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 81.3 करोड़ लोगों को एक साल तक फ्री में राशन देती रहेगी। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। अब दिसंबर 2023 तक जनता को फ्री राशन की सुविधा मिलेगी।

 

सरकार की इस योजना के तहत अगर आप भी फ्री राशन (Free Ration) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए। लेकिन अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो परेशान न हों। हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह बनवा सकते हैं आप राशन कार्ड।

 

आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। देखा जाए तो बढ़ती महंगाई के बीच मुफ्त राशन (Free Ration) देश में कई लोगों के बेहद जरूरी बन गया है। आप इसे (Ration Card) घर बैठे कैसे बनवा सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।

 

 

 

 

ऑनलाइन इस तरह बनवा सकते हैं राशन कार्ड

सबसे पहले https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाएं
फिर आपको लॉगइन करना होगा इसके बाद NFSA 2013 आवेदन पत्र पर क्लिक करें
अब आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जानकारी देकर आगे बढ़ें
इसके बाद आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट की जानकारी के पेपर्स को अपलोड करना होगा
अब आपको फीस भरनी होगी और Submit पर क्लिक कर दें
फीस अलग-अलग हो सकती है। यह 5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक हो सकती है

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

पासपोर्ट साइज फोटो
कास्ट सर्टिफिकेट
आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
एड्रेस प्रूफ
आय प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट की जानकारी

 

राशन नहीं मिलने पर ऐसे करें शिकायत

राशन नहीं मिलने की स्थिति में आप ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट और ई-मेल से भी कर सकते हैं। E-Mail से शिकायत करने के लिए आपको cfood@nic.in पर मेल ड्रॉप करना होगा।

बता दें, ये मेल दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर ही कर सकते हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से इसको लेकर टोल फ्री नंबर भी दिया जाता है। टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको (1800110841) पर फोन करना होगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.