IMG 31052022 204508 800 x 400 pixel
IMG 31052022 204508 800 x 400 pixel

एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। अब Bharti Airtel ने अपने चुनिंदा प्रीपेड ग्राहकों को फ्री हाई-स्पीड डेटा का तोहफा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के चुनिंदा यूजर्स को 1 जीबी फ्री इंटरनेट डेटा वाउचर्स दिए जा रहे हैं। इस फ्री डेटा को वो ग्राहक क्लेम कर पाएंगे जिनके पास स्मार्ट प्लान मौजूद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर फ्री डेटा वाउचर मिलने की जानकारी दे रही है। यह वाउचर उनके अकाउंट में ऐड किया जा रहा है।

Onlytech की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाई-स्पीड डेटा वाउचर्स को फ्री दिया जा रहा है और यूजर्स Airtel Thanks ऐप के Coupons सेक्शन में जाकर इस डेटा को क्लेम कर सकते हैं। बता दें कि यह डेटा तीन दिन के लिए उपलब्ध होगा। और अगर आपने इसे क्लेम नहीं किया तो डेटा वाउचर ऑटोमैटिकली 1 जून को एक्सपायर हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह फ्री डेटा कम दाम वाले यानी 99 रुपये वाले Smart Plan को रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही मिल रहा है। एक यूजर ने दावा किया है कि वाउचर को एयरटेल अकाउंट में 15 मिनट के भीतर ही ऐड कर दिया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इन ऑल-इन-वन प्लान की कीमत 699 रुपये, 1099 रुपये और 1599 रुपये है। इन प्लान में कंपनी 17 OTT ऐप्स और डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन ऑफर कर रही है। एयरटेल के 1,599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300Mbps, 1099 रुपये वाले प्लान में 200Mbps और 699 रुपये वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर किया जाता है।

एयरटेल के इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान में 3.3 टीबी यानी 3300 जीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। कंपनी इन ब्रॉडबैंड प्लान को लेने वाले सभी ग्राहकों को निजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयर की भी सुविधा दे रही है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.