Placeholder canvas

इधर अडानी की FMCG कंपनी नंबर-1 बनी, उधर बिजनेसमैन जैक मा को हुआ 2 लाख करोड़ का नुकसान

अडानी समूह (Adani Group) की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY22) में ऑपरेशन से प्राप्त रिकॉर्ड रेवेन्यू (Revenue From Operations) के दम पर अडानी विल्मर ने अब हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को पीछे छोड़ दिया है और भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी (Biggest FMCG Company) बन गई है. अडानी विल्मर का रेवेन्यू (Adani Wilmar Revenue) वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर 46.2 फीसदी बढ़ा है.

वहीं चाइनीज बिलियनेयर बिजनेसमैन जैक मा (Chinese Billionaire Jack Ma) इन दिनों सार्वजनिक कम ही दिखाई देते हैं. चीन की सरकार (Chinese Govt) से कुछ मतभेद के बाद जैक मा बीच में कुछ समय गायब रहने के बाद दो-चार मौकों पर ही सार्वजनिक देखे गए. इस कारण जैक मा के गायब होने की खबरें सामने आने लगी थीं.

अब एक खबर से उनके अरेस्ट होने के कयास लगने लगे, जिससे उनकी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) को भारी नुकसान हो गया. जैक मा के अरेस्ट होने के कयासों ने इन्वेस्टर्स को डरा दिया और वे अलीबाबा के शेयर बेचने लग गए. देखते-देखते अलीबाबा के शेयर धड़ाम हो गए और कंपनी का एमकैप (Alibaba MCap) 28 बिलियन डॉलर यानी 2.06 लाख करोड़ रुपये कम हो गया.

सरकारी चैनल की इस खबर से फैला भ्रम

दरअसल चीन के सरकारी चैनल CCTV पर एक खबर आई कि हांगझोउ (Hangzhou) प्रांत में ‘मा’ सरनेम वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने अरेस्ट किया है. हांगझोउ ही जैक मा का भी मूल शहर है. सीसीटीवी पर चली खबर के अनुसार, ‘मा’ सरनेम वाले व्यक्ति को देश की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल करने के कारण गिरफ्तार किया गया. यह खबर सामने आते ही सब सोचने लगे कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह जैक मा ही हैं. चीन की सरकार के साथ जैक मा के बिगड़े संबंध के चलते भी लोगों के दिमाग में यही बात सामने आई.

कयासों के चक्कर में कंपनी को नुकसान

इसके बाद इन्वेस्टर डर के मारे अलीबाबा के शेयर बेचने लग गए. अचानक हुई बिकवाली से अलीबाबा के शेयर का भाव 9.4 फीसदी तक टूट गया. इस कारण कंपनी को एमकैप के मामले में करीब 27 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ गया. निक्की एशिया (Nikkei Asia) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग (Alibaba Group Holding) के शेयरों को औंधे मुंह गिराने वाली खबर बुधवार को चीन में सनसनी बनी रही. लोग यही मानने लग गए कि जैक मा ही गिरफ्तार हुए हैं.

चीन में काफी पॉपुलर है ‘मा’ सरनेम

हालांकि बाद में सीसीटीवी ने अपनी खबर को सुधारा. अपडेटेड रिपोर्ट में चीन के सरकारी चैनल ने हांगझोउ पुलिस के हवाले से बताया कि ‘मा’ सरनेम वाले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसके नाम में तीन कैरेक्टर हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गिरफ्तार हुआ व्यक्ति चीन की एक टेक कंपनी में हार्डवेयर रिसर्च डाइरेक्टर है. इस सफाई के बाद जैक मा की गिरफ्तारी के कयासों पर थोड़ी लगाम लगी. आपको बता दें कि ‘मा’ चीन का 13वां सबसे लोकप्रिय सरनेम है. अकेले हांगझोउ शहर में ही ‘मा’ सरनेम वाले 1 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं.