Placeholder canvas

अडानी ग्रुप ने दी बड़ी खुशखबरी! खाने का तेल हुआ सस्ता, एक झटके में घटा दिए 30 रुपये दाम

महंगाई (Inflation) की मार झेल रही पब्लिक को थोड़ी राहत मिलने वाली है। खाद्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने खाने वाले तेल (Edible Oil) की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है।

अडानी विल्मर फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के तहत अपने खाद्य प्रोडक्ट बेचती है। वैश्विक बाजारों (Global Markets) में तेलों की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू बाजार में कटौती का ऐलान किया गया है। कुछ दिन पहले सरकार ने तेल बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर खुदरा कीमतों (Oil Retail Price) में कटौती को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद अडानी विल्मर ने दाम घटाए हैं।

सोयाबीन तेल की कीमतों में अधिक कटौती

अडानी विल्मर ने सबसे अधिक सोयाबीन तेल (Soyabean Oil) की कीमतों में कटौती की है। नई कीमतों वाले प्रोडक्ट जल्द ही बाजार में पहुंचेंगे। खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए 6 जुलाई को एक बैठक बुलाई थी। सरकार ने तेल कंपनियों से वैश्विक कीमतों में आई गिरावट के अनुसार कीमतों में कटौती के निर्देश दिए थे। सरकार की कोशिश है कि उपभोक्ताओं को भी तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा मिले।

30 रुपये कम हुए सोयाबीन तेल के दाम

अडानी विल्मर ने एक बयान में कहा कि वैश्विक कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए कम रेट पर उपभोक्ताओं तक खाद्य तेल को पहुंचाने के क्रम में कंपनी ये कटौती की है। पिछले महीने भी कंपनी ने खाने वाले तेल के दाम घटाए थे। इस कौटती के बाद फॉर्च्यून सोयाबीन तेल की कीमत 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

सरसों तेल हुआ सस्ता

सूरजमुखी तेल की कीमतें 210 रुपये प्रति लीटर से कम कर 199 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। सरसों तेल के रेट में भी गिरावट आई है। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं, मूंगफली तेल की एमआरपी 220 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग

अडानी विल्मर के एमडी और सीईओ अंगशु मलिक ने कहा कि हमने अपने उपभोक्ताओं को वैश्विक कीमतों में आई गिरावट का फायदा दिया है। नई कीमतों वाले स्टॉक जल्द ही बाजार में पहुंचेंगे। हमारे प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इस कदम से आने वाले त्योहारी सीजन में तेल की मांग में बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने कहा कि वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट के मद्देनजर तेल की कीमतों में भारी कमी आई है।

अदानी विल्मर देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनियों में से एक है। कंपनी खाद्य तेल के अलावा चावल, आटा, चीनी, बेसन, रेडी-टू-कुक खिचड़ी समेत कई अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है।