IMG 27052022 141419 800 x 400 pixel
IMG 27052022 141419 800 x 400 pixel

दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी अपने बिजनेस रणनीति के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अडानी ग्रुप भी शामिल हुई थी और इस बार अडानी ग्रुप में उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ा दांव खेला है।

गौतम अडानी ने कहा कि उनके ग्रुप की कंपनियां उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे यूपी में 30,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। योगी ने कानपुर में गोले-बारुद का भंडार स्थापित करने की भी घोषणा की है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अदानी ग्रुप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब बड़ाई की।

गौतम अडानी ने बताया कि 70,000 करोड़ रुपये के निवेश में से ग्रीन एनर्जी, ट्रांसमिशन, पानी, कृषि-लॉजिस्टिक्स और डेटा सेंटर कारोबार पर पहले ही 11,000 करोड़ रुपये निवेश किये जा चुके हैं।

अडानी ने निवेश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके समूह की कंपनियां रक्षा क्षेत्रों से जुड़े कार्यों में 35,000 करोड़ रुपये और सड़क व परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर पर 24,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कानपुर में बनेगा गोले-बारूद का विशाल भंडार –

अदानी समूह के कंपनियों के द्वारा उत्तर प्रदेश में रक्षा क्षेत्र से जुड़े कार्यों में 35000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत अडानी ग्रुप कानपुर में गोला-बारूद परिसर (Ammunition Complex) स्थापित करने वाला है। आपको बता दें कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फैक्ट्री होगा।

अडानी ने कहा कि वे इस तरह उत्तर प्रदेश के रक्षा उद्योग में सबसे बड़ा निवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

यूपी के इस शहर में स्थापित होगा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला-बारूद का फैक्ट्री,अडानी ग्रुप करेगी 35000 करोड़ रूपये निवेश

ये खबर भी पढ़ें-31 किमी प्रति घंटा का माइलेज देगी ये कार

राज्य सरकार और केंद्र द्वारा दिए जाने वाले फ्री राशन अब से कुछ परिवारों को मिलना बंद हो जाएगा। काफी समय से प्रशासन ऐसे राशन कार्डधारकों पर कार्रवाई कर रहा है। फ्री राशन के लिए पात्रता रखने वाले लोगों की अलग से लिस्ट बनाई गई है। रसद विभाग की कार्रवाई में पंचायत स्तर पर पटवारी को शामिल किया गया है।

गाँव की रिपोर्ट पटवारी देगा। राशन डीलर के पास भी सूचना आगे भेजने के अधिकार है। फ्री राशन के लिए पात्र परिवार अभी तक वंचित हैं और रसूखदार इसमें शामिल हैं। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करके 27 रूपए किलो की पेनल्टी लगाई जा रही है।

ये हैं अपात्र

नियम और मानकों में नहीं आने वाले
घर में 6 बड़ी सुख सुविधा (कार/ट्रेक्टर/एसी/ प्लॉट/फ्रीज, जनरेटर) वाले लोग
परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी सेवा में होना
पारिवारिक की मासिक आय 3000 हजार से ज्यादा होने पर
APL परिवारों के लिए मासिक आय 10 हजार रूपए तय की गई है
एक से राशन कार्ड अलग-अलग जगहों पर होना

सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को फ्री राशन में अनाज, तेल, चीनी और दाल दी जाती है। कोरोना काल से ही केंद्र सरकार ने भी फ्री अनाज के रूप में 5 किलो प्रति व्यक्ति कर दिया था। अब राज्य और केंद्र दोनों की तरफ से फ्री राशन दिया जा रहा है।

फ्री राशन में कुछ राज्य अभी भी फिसड्डी हैं। वहां की सरकारें सिवाय अनाज के कुछ नहीं दे रही। कुछ राज्यों में इस महीने से गेंहू भी बंद कर दिया गया है। इस बार केंद्र सरकार ने गेंहू का निर्यात भी रोक दिया था। केंद्र की तरफ से भी फ्री राशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

देश भर में मिलेगा फ्री राशन

वन नेशन वन राशन की योजना ने लाखों राशन कार्डधारकों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। एक से अधिक जगहों पर बने राशन अब निरस्त हो जाएंगे। केंद्र के लेवल पर चलने वाले राशन कार्ड की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

इस नए नियम से नागरिक देश के किसी भी कोने से फ्री राशन ले सकता है। राशन लेने के लिए राशन कार्ड की हार्ड कॉपी भी नहीं लेकर जानी। आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर ही काफी हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.