Adani vs Ambani
Adani vs Ambani

शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट से अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को तगड़ा झटका लगा है।

सोमवार को उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net worth) में 56,262 करोड़ रुपये (6.91 अरब डॉलर) की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस गिरावट से उनकी नेटवर्थ 135 अरब डॉलर रह गई और वह ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से नीचे खिसक गए। बेजोस की नेटवर्थ में सोमवार को 1.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वह 138 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए। टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 245 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

सोमवार को अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 2.29 फीसदी गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago EV: आज लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, हर 1 KM में खुद होगी चार्ज

अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 5.65 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 4.76 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 4.83 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 5.48 फीसदी, अडानी पावर (Adani Power) में 4.95 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में पांच फीसदी गिरावट आई। वैसे इस साल अडानी की नेटवर्थ 58.5 अरब डॉलर बढ़ी है जबकि बेजोस की नेटवर्थ में 54.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अडानी हाल में बेजोस को पछाड़कर अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे थे लेकिन बेजोस एक बार फिर आगे हो गए हैं।

मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 2.54 फीसदी की गिरावट आई। इससे अंबानी की नेटवर्थ में 2.83 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह 82.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर फिसल गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.60 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अंबानी एक समय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.