मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर भारत और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन चुके गौतम अडानी अब एक और बड़ी डील फाइनल करने जा रहे हैं. गौतम अडानी का अडानी समूह दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होल्सिम (Holcim) का पूरा भारतीय कारोबार खरीदने जा रहा है. बिजनेस वेबसाइड ब्लूमबर्ग न्यूज ने यह जानकारी दी है. होल्सिम ग्रुप भारत में अंबुजा और एसीसी सीमेंट बेचती है. जिसकी गिनती पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीमेंटों में है.
बताते चले कि होल्सिम स्विट्जरलैंड की कंपनी है. जो पिछले 17 साल में भारत में सीमेंट बेच रही है. भारतीय बाजार में इस कंपनी के तीन प्रमुख सीमेंट ब्रांड है- अंबुजा, एसीसी और माइसेम. इसमें से अंबुजा और एससीसी शेयर बाजार में लिस्टेड है. होल्सिम कंपनी की अंबुजा सीमेंट में 63.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. जबकि एसीसी सीमेंट कॆ 50.05 प्रतिशत शेयर अंबुजा के पास ही है. इसके अलावा एसीसी में होल्सिम के 4.48 प्रतिशत डायरेक्ट शेयर होल्डिंग है.
अंबुजा और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है. यदि अडानी ग्रुप इन दोनों कंपनियों का भारतीय कारोबार खरीदने में सफल होती है तो वह एक झटके में भारत में नंबर दो सीमेंट कंपनी बन जाएगी. बताते चले कि अभी भारत में सीमेंट की सबसे बड़ी कंपनी अल्टाट्रेक है. बीते दिनों अडानी ग्रुप में सीमेंट के कारोबार में कदम रखा था.
जिसके बाद से वो बड़ी तेजी और आक्रमक तरीके से इस कारोबार पर अपना वर्चस्व बनाना चाह रही है. खबरों के अनुसार होल्सिम को खरीदनेवाली कंपनियों की रेस में अडानी समूह के साथ-साथ जेएसडब्ल्यू भी शामिल है. लेकिन अडानी की बातचीत आखिरी दौर में चल रही है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.