Placeholder canvas

34 रुपए का शेयर 333 रुपए पहुंचा, इस शेयर पर 5 लाख लगाओगे तो 50 लाख पाओगे

साल 2021 में कई शेयर मल्‍टी बैगर साब‍ित हुए हैं. इन शेयर ने न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न द‍िए हैं. इस साल भी द‍िग्‍गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर ने बंपर कमाई कराई है. इस स्‍टॉक का नाम टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure Ltd) है. इस स्‍टॉक ने एक साल में करीब 10 गुना होकर न‍िवेशकों को बंपर कमाई कराई है. इस साल की ही बात करें तो शेयर में जनवरी से अब तक 90 प्रत‍िशत का उछाल आया है.

एक लाख के बन गए 10 लाख
टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर के प‍िछले एक साल के सफर पर नजर डालें तो निवेशकों को 920 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. यानी, एक साल पहले इस मल्टीबैगर में 1 लाख रुपये लगाने वाले की वैल्‍यू आज करीब 10 लाख रुपये हो गई है. एक साल पहले शेयर का भाव 34 रुपये था, जो 25 अप्रैल 2022 को बंद कारोबारी सत्र में 333 रुपये पर पहुंच गया.

डॉली के पास सवा लाख से ज्‍यादा शेयर
डॉली खन्‍ना ने दिसंबर 2021 तिमाही में टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के पहली बार शेयर खरीदी थे. BSE पर मार्च 2022 के शेयरहो‍ल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना के कंपनी में 1.60 फीसदी (1,37,057 इक्विटी शेयर) स्‍टेक हैं. इससे पहले दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान उनके पास 1.67 फीसदी (1,42,739 इक्विटी शेयर) शेयर थे.