IMG 16052022 123302 800 x 400 pixel
IMG 16052022 123302 800 x 400 pixel

इंदौर- देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में आवक कम हो जाने से टमाटर की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। थोक में टमाटर 600 से 850 रुपए कैरेट (24 किलो) बिका। वहीं खेरची में यह 80 रुपए किलो बिक गया।

टमाटर के थोक विक्रेता आफिस मनसूरी ने बताया कि महाराष्ट्र से अभी टमाटर नहीं आ रहा है, लोकल तरफ की 5 से 6 गाड़ी आवक हो रही है जो खपत के मुताबिक कम है। शादी-ब्याह वालों की खरीदी अच्छी रहने से टमाटर महंगा हो रहा है। मौसम की मार भी टमाटर पर पड़ रही है। तेज गर्मी से क्वालिटी खराब हो गई है। अच्छे टमाटर की कम होने से बेस्ट माल ऊंचे दाम बिक रहा है।

इंदौर सब्जी कल्याण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फारुख राईन ने बताया कि टमाटर के साथ ही शिमला मिर्च की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है। नींबू की आवक बढ़ चली है, जिससे यह 300 से 400 रुपए सैकड़ा बिक रहा है। खेरची में यह 3 से 5 रुपए नग बिकने लगा है, जो पिछले दिनों 10 रुपए नग बिक गया था।

मंडी में रोजाना 150 से 200 गाड़ी छोटी व बड़ी आ रही है। बाहरी सब्जियां में कैरी की आवक बढ़ रही है। मंडी में यूपी वालों की खरीदी अच्छी चल रही है, जिससे भाव मजबूत बने हुए है। शादी-ब्याह वालों की खरीदी भी निकल आई है। इस माह लग्न अधिक होने से सब्जियों की कीमतों में कमी नहीं आ सकती है। गर्मी अधिक होने से बेस्ट क्वालिटी की सब्जियां कम आ रही है।

जानिए क्या है रेट

प्याज 15-20

आलू 20-25

टमाटर 50-60

अदरक 15-20

लहसुन 20-25

मिर्च 30-40

नई सब्जियां

देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में नया गोंदी का फूल 30 से 35, महाराष्ट्र का नींबू 300 से 400 रुपए सैंकड़ा, रेत की ककड़ी 20 से 25, हरदा की मिर्च 30 से 35, सूरजना फली 20 से 25, कटल 15-20 रुपए किलो बिक रही है। मूली 200-250 रुपए (50 नग), फूल गोभी 150 से 200 (पोटली 11 नग की) रुपए। नई सब्जियां बाहरी राज्यों से अधिक आ रही है


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.