IMG 20220929 175814 800 x 400 pixel
IMG 20220929 175814 800 x 400 pixel

इस समय अगर आप एयर कूलर लेना चाह रहे हैं तो यह एक फायदे का सौदा हो सकता है। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान आपको इन Best Air Coolers पर स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही अगर आप इस समय एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 10% तक की एक्स्ट्रा छूट भी मिल सकती है।

यहां पर आपको लाइटवेट और जबरदस्त हवा देने वाले अलग-अलग साइज के फैन वाले एयरकूलर की जानकारी दी जा रही है। इन पर आपको अच्छी खासी वारंटी भी मिल रही है। यह एयर कूलर मजबूत और हल्की प्लास्टिक बॉडी से बने हुए हैं। इनमें कैस्टर व्हील्स भी मिल रहे हैं।

यह Personal Air Cooler 22 लीटर की कैपेसिटी में आ रहा है। इसकी मोटर पर आपको 2 साल की वारंटी मिल रही है। यह 1 घंटे में 1100 क्यूबिक मीटर की एयर डिलीवरी देता है। इसके मोटर और पंप पर 2 साल की वारंटी मिल रही है। 22 लीटर का यह एयर कूलर पर्सनल यूज के लिए बेहतरीन है।

 

किफायती कीमत में आने वाला यह Personal Air Cooler मीडियम साइज रूम के लिए पर्फेक्ट है। इस कूलर में 65 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है। इसे 700 स्क्वायर फीट तक रूम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3000 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा की हाई डिलीवरी मिलती है। कंपनी के मुताबिक इसकी हवा 45 फीट दूर तक महसूस की जा सकती है

किफायती कीमत में आने वाला यह Personal Air Cooler मीडियम साइज रूम के लिए पर्फेक्ट है। इस कूलर में 65 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है। इसे 700 स्क्वायर फीट तक रूम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3000 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा की हाई डिलीवरी मिलती है। कंपनी के मुताबिक इसकी हवा 45 फीट दूर तक महसूस की जा सकती है

यह 35 लीटर का दमदार पर्सनल एयर कूलर है। इसमें आपको डिजिटल टच स्क्रीन और वॉइस असिस्टेंट कंट्रोल मिलता है। यह मात्र 185 वाट की मोटर के साथ आ रहा है जो बिजली की कम खपत करती है। इसे बनाने के लिए प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक ये एयर कूलर रिमोट कंट्रोल फंक्शन के साथ भी आता है

 

56 लीटर की साइज वाला डेजर्ट एयर कूलर है। यह कम आवाज करके बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। यह बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं करता है। ये 37 स्क्वायर मीटर तक वाले कमरे के लिए सूटेबल है। यह Symphony Air Cooler मात्र 210 वाट बिजली तक की खपत करता है और इसे इनवर्टर पर भी बिना किसी दिक्कत के ऑपरेट किया जा सकता है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.