क्रिप्टोकरेंसी डॉगक्वॉइन (Dogecoin) पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में है। पिछले 3 हफ्ते में इस मीमटोकन डॉगक्वॉइन में करीब 40 फीसदी का उछाल आया है। डॉगक्वॉइन के प्राइसेज में उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद से तेजी आ रही है, जिनमें कहा गया है कि एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी ली है। इसके बाद एलन मस्क, कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं।
एलन मस्क को ‘Doge Father’ कहते आए हैं फैन्स
ट्विटर में एलन मस्क के हिस्सेदारी लेने से डॉगक्वॉइन (Dogecoin) के प्राइसेज में तेज उछाल आया है। फैन्स, एलन मस्क को अक्सर ‘Doge Father’ कहते हैं। डॉगक्वॉइन ने मंगलवार को 0.1553 डॉलर के लेवल को छुआ। पिछले 24 घंटे में डॉगक्वॉइन की कीमतों में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में क्वॉइनमार्केटकैप के डेटा के हवाले से बताया गया है कि लंबी अवधि के बाद डॉगक्वॉइन का मार्केट कैप 20 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया है।
अभी ऑल-टाइम हाई से 77 फीसदी नीचे है डॉगक्वॉइन
हालांकि, पॉप्युलर क्रिप्टो टोकन डॉगक्वॉइन (Dogecoin) अभी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 77 फीसदी नीचे है। जून 2021 में डॉगक्वॉइन 0.6848 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। इस साल अब तक इस क्रिप्टो टोकन में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है। कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मस्क की वजह से डॉगक्वॉइन में तेजी आई है। वहीं, दूसरे एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह तेजी केवल मस्क के कारण नहीं है। उनका कहना है कि मीम क्वॉइन को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है और उनके कारण ही यह तेजी आई है।