ROP
ROP

अगर आप नौकरी न करके अपना बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इसके लिए पैसा नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप महज 5000 रुपये में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आप महज 5000 रुपया निवेश कर हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल बेरोजगार युवाओं के लिए Post Office खुशखबरी लेकर आया है। यहां महज 5000 रुपये का निवेश वन टाइम करके आप अपने घर पर ही पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं है। आप अगर 8वीं क्लास तक भी पढ़ें हैं तो भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

दरअसल पोस्टल डिपार्टमेंट (Postal Department) ने फ्रेंचाइजी स्कीम (Post Office Franchise Scheme) की शुरुआत की है। अगर आप भी अपना कोई बिजनेस स्टार्ट शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है और हर महीने लाखों की कमाई सुनिश्चित कर सकता है।

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अभी दो तरह के फ्रेंचाइजी ऑप्शन उपलब्ध हैं। पहला ऑप्शन फ्रेंचाइजी आउटलेट शुरू करने का है और दूसरा ऑप्शन पोस्टल एजेंट बनने का है। जिन जगहों पर पोस्टल सर्विसेज की डिमांड है लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोल पाना संभव नहीं है, वहां फ्रेंचाइजी के जरिए आउटलेट खोले जा सकते हैं। वहीं पोस्टल एजेंट ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में डाक टिकटों व स्टेशनरी की बिक्री कर सकते हैं।

ऐसे लोग ले सकते हैं पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी

– कोई भी भारतीय नागरिक यह काम कर सकता है।

– फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

– फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक व्यक्ति 8वीं पास होना जरूरी।

– पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए 5000 रुपये सिक्योरिटी फीस जमा करवानी होगी।

– 200 स्क्वॉयर फुट का ऑफिस एरिया जरूरी।

– परिवार का कोई भी सदस्य पोस्ट डिपार्टमेंट में नहीं होना चाहिए।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.